बहराइच : टिन शेड में आया करंट, एक महिला समेत 2 लोगों की मौत, 1 अन्य झुलसा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। बहराइच जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में टिन की छत वाले घर में करंट आ जाने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमाशंकर यादव ने बताया कि पंडितपुरवा निवासी हाशिमा बेगम (50) के टिन की छत वाले घर में जिस केबल से बिजली आपूर्ति हो रही थी वह बीच में किसी स्थान से कट गई जिस कारण टिन शेड में करंट आ गया। 

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को घर का काम करते समय हाशिमा का हाथ टिन शेड के पाइप से छू गया और वह करंट की चपेट में आकर पाइप से चिपक गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि हाशिमा के शोर मचाने पर पड़ोसी सलमान (17) व संतराम कश्यप (20) बचाने के लिए पहुंचे। 

उन्होंने बताया कि बचाने की कोशिश में सलमान भी पाइप में चिपक गया जबकि संतराम झटका लगने से दूर जा गिरा। पुलिस के अनुसार करंट लगने से हाशिमा और सलमान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संतराम कश्यप झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

ये भी पढ़े : भारत में घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तानी-बांग्लादेशी नागरिक, नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट...SSB जवानों ने संभाला मोर्चा

संबंधित समाचार