रामपुर : सत्ता पक्ष के नक्शे कदम पर चल रहा विपक्ष : टिकैत
बिजली के प्राइवेट सेक्टर में जाने का विरोध कर रहे कर्मचारियों के साथ है भाकियू
रामपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार के साथ विपक्ष पर भी निशाना साधा । बोले विपक्ष भी सत्ता पक्ष के नक्शे कदम पर चल रहा है। डरा हुआ विपक्ष तानाशाह को जन्म देता है। देश में जो हो रहा हे इसके लिए विपक्ष भी जिम्मेदार है। कहा कि भाकियू बिजली के प्राइवेट सेक्टर में जाने का विरोध कर रहे कर्मचारियों के साथ है। बिजली को प्राइवेट सेक्टर के हाथों में नहीं देना चाहिए।
राष्ट्रीय प्रवक्ता लखनऊ जाते समय कुछ देर के लिए हाईवे स्थित एक होटल में रुके और प्रदेश महासचिव हसीब अहमद से संगठन को लेकर जरूरी जानकारी हासिल की। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण कराने पर जोर दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष को भी मजबूत रहना चाहिए। कहा कि जो सत्ता पक्ष कर रहा है वही विपक्ष कर रहा है । बोले सेना का सम्मान होना चाहिए। क्योंकि सेना किसी पार्टी की नहीं,बल्कि देश की है । देश में इस समय हिंदू मुस्लिम और वक्फ बोर्ड का इश्यू चल रहा है। नौजवानों और देश की तरक्की की बात सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में से कोई नहीं कर रहा है। बल्कि सभी को सिर्फ वोटों की चिंता है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उनका फोकस अब सिर्फ किसान और नौजवानों की समस्याओं पर रहेगा। सरकार बिजली को प्राइवेट सेक्टर में देना चाहती है इसके लिए कर्मचारियों का विरोध सही है। भाकियू भी बिजली कर्मियों के साथ है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हसीब अहमद, दरयाब सिंह, तालिब हुसैन, मोहम्मद मुस्तकीम, चौधरी राजपाल सिंह, रामदास मौर्य, राम बहादुर, इरफान हुसैन, सुरेश मुखिया, मनजीत सिंह अटवाल, राहत खां, प्रमोद यादव, चंदा खां,चौधरी अजीत सिंह, सतेंद्र, सरफराज आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - रामपुर: अलीगढ़ के गेस्ट हाउस में तोड़ फोड़ करने पर सिपाही निलंबित
