रामपुर : सड़क हादसे में सेवानिवृत्त रेलकर्मी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बिलासपुर में तैनात होमगार्ड की हार्ट अटैक से मौत

मिलक, अमृत विचार। अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार सेवानिवृत्त रेलकर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने रेलकर्मी का शव परिजनों को सौंप दिया है।

घटना सोमवार देर शाम की है। नगर के मोहल्ला असदुल्लापुर निवासी किशन लाल 64 वर्षीय साइकिल द्वारा अपने घर से ग्राम रहपुरा का मझरा जा रहे थे। रास्ते में ग्राम पटिया के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। किशन लाल को घायल अवस्था में एंबुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक किशन लाल रेलवे में गैंगमैन के पद पर कार्य करते थे। कुछ वर्ष पूर्व वह रिटायर हो चुके थे। मृतक रामपुर के ग्राम आगापुर के मूल निवासी थे। परंतु वह लगभग 20 वर्ष से मिलक में रह रहे थे। मृतक की पत्नी और चार विवाहित पुत्रों और पुत्रवधुओं का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में किशन लाल की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - रामपुर : सत्ता पक्ष के नक्शे कदम पर चल रहा विपक्ष : टिकैत

संबंधित समाचार