संतकबीरनगर में रोडवेज बस व ऑटो की भिड़ंत, पांच की मौत
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत मुण्डेरवा कांटे मार्ग पर स्थित कांटे व बूधा चौराहे के समीप मंगलवार देर शाम रोडवेज बस और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो सवार दंपति व पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टर ने उपचार कर दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।
घटना के बाद रोडवेज बस लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने भुवरिया के पास पकड़ लिया है। जिलाधिकारी आलोक कुमार तथा एसपी संदीप कुमार मीना ने घटनास्थल पर पहुंचकर जहां दुर्घटना की जानकारी ली, वहीं मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यहां बताया कि कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत मुण्डेरवा कांटे मार्ग पर स्थित बूधा निवासिनी कुमारी देवी को सांप ने काट लिया। परिजन आनन-फानन में महिला को ऑटो में बैठाकर भुजैनी स्थित एक निजी अस्पताल पर ले गए। जहां डॉक्टर ने भर्ती कर महिला का उपचार शुरू कर दिया।
कुछ समय बाद महिला की हालत में सुधार होने के बाद परिजन ऑटो में बैठकर वापस घर लौट रहे थे। अभी वे मुण्डेरवा कांटे मार्ग पर स्थित कांटे व बूधा चौराहे के समीप नगर के पास पहुंचे थे कि बस्ती की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार बूधा निवासी सर्वजीत (32), अर्जुन (चार वर्ष), भिखना देवी (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेडिकल कॉलेज में मृतक सर्वजीत की पत्नी 30 वर्षीया सरिता की भी मृत्यु हो गई। वहीं ऑटो में सवार मुराती देवी (35), गीता (40), इन्द्रजीत और अमर को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां दो घायलों की हालत गंभीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मुराती की भी मौत हो गई।
