Bareilly: जिले भर में 83 जगह मिले 45 रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये...अब हो रही पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अभियान में सामने आई हकीकत, 775 लोगों को किया गया चेक

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर जिले भर के सभी थाना क्षेत्रों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों और संदिग्ध लोगों के खिलाफ दो दिन से अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 45 संदिग्ध लोग चिन्हित किए गए हैं। संदिग्ध मिले लोगों से पुलिस दस्तावेज चेक करने के साथ ही उनसे पूछताछ कर रही है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर सर्वाधिक 11 संदिग्ध लोग मिले हैं।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शासन के निर्देश पर सोमवार और मंगलवार को अवैध रूप से निवास कर रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों और संदिग्ध लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिले भर के सभी थाना क्षेत्रों में दो दिन में 83 स्थानों पर चेकिंग की गई। इस दौरान 775 लोगों की जांच की गई। जांच में 45 घुसपैठिये मिले। इनके दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। इनसे पुलिस पूछताछ भी कर रही है।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत शाही थाना क्षेत्र में एक स्थान पर 11 लोगों की जांच की गई। इसमें पांच संदिग्ध लोग मिले। विशारतगंज में एक, भमोरा में पांच, फरीदपुर में दो, भोजीपुरा में 11, बहेड़ी में तीन, शीशगढ़ में सात स्थानों पर 8, देवरनियां और शेरगढ़ में चार-चार संदिग्ध लोग मिले हैं। सभी संदिग्ध लोग विभिन्न स्थानों पर डेरा, टेंट, झुग्गी और झोपड़ियों को डालकर निवास कर रहे हैं। संदिग्ध मिले सभी 45 लोगों की गहनता से जांच की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान आंतरिक सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है।

संबंधित समाचार