लखीमपुर खीरी : चोरी की अपाचे से महिला के नोचे थे झाले, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने एक महीने पहले गांव बालूडीह से चोरी की थी अपाचे बाइक
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के दीनदयाल और खखरा चौराहा के बीच पति के साथ बाइक पर जा रही महिला के झाले नोचकर भागे आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल अपाचे बाइक चोरी की निकली है, जिसे आरोपी ने एक महीने पहले इसी कोतवाली क्षेत्र के गांव बालूडीह से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से 9620 रुपये और अपाचे बाइक भी बरामद किए हैं।
बता दें कि मंगलवार को थाना नीमगांव के गांव बाछेपारा निवासी विवेक त्रिवेदी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर अपनी ससुराल से गांव वापस आ रहे थे। सुबह करीब पौने दस बजे दीनदयाल और खखरा चौराहा के बीच खंडेलवाल कारखाना के पास अपाचे बाइक से पीछे से आए बदमाश ने उनकी पत्नी के एक कान पर झपट्टा मार दिया था और झाला लूटकर एलआरपी चौराहा की तरफ भाग निकला था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सदर कोतवाली के गांव रंगीलानगर निवासी आरोपी मुस्लिम को बालूडीहा चौराहे से रुद्रपुर की तरफ जाने वाले मार्ग से घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से झाले बेचकर ली गई 9620 रुपये की नगदी भी बरामद की। पुलिस ने जब बाइक की जांच की तो वह सीतापुर जिले के थाना तालगांव के गांव दउदापुर निवासी मोहम्मद आसिफ की निकली। पुलिस ने बताया कि बाइक स्वामी मोहम्मद आसिफ बालूडीह में अपने प्लाट पर मकान का निर्माण करा रहा था। छह अप्रैल की रात उसकी अपाचे बाइक निर्माणाधीन मकान से चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट भी सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में लूट, यूपी गैंगस्टर एक्ट, चोरी, हत्या के प्रयास समेत दस और कोतवाली गोला में चोरी का एक मामला दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान भेजा है।
