प्री-मानसून एंट्री! भीषण गर्मी के बीच राज्य के कई क्षेत्रों में बूंदाबादी के आसार, तेज हवाएं भी चलेंगी
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच प्री-मानसून अपना रंग दिखाता रहेगा। इस बीच गुरुवार से राज्य के कई क्षेत्रों में बूंदाबादी के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान इन जगहों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं भी चलेंगी। इससे पारे में जहां तनिक गिरावट आएगी वहीं, उमस भरी गर्मी से राहत भी मिलेगी।
राज्य के पूर्वी और तराई इलाकों के 60 जिलों में तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बूंदाबादी की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 29 मई से प्रदेश में दो-तीन दिनों के लिए बूंदाबांदी और हवाओं की तीव्रता ज्यादा होगी।
सामान्य से अधिक बारिश की संभावना
जून माह में देश भर में सामान्य से 8 प्रतिशत अधिक बारिश होगी। इस दौरान उप्र. में औसत तापमान के साथ ही लू की स्थितियों के भी सामान्य से कम रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि इस मानसून में जून से सितंबर के दौरान चार माह में पूर्वी यूपी में सामान्य से 10 प्रतिशत और पश्चिमी उप्र. में सामान्य से 12 प्रतिशत अधिक बारिश की संभावना है।
अगले पांच दिन बादल, हल्की बारिश और तेज धूप की संभावना
29 मई से 2 जून तक कभी बादल तो कभी तेज धूप के बीच गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। ज्येष्ठ माह और जून की शुरुआत के साथ लखनऊ का मौसम अब पूरी तरह से गर्मी के चरम पर पहुंचता दिख रहा है। बुधवार सुबह 8 बजे से ही सूरज की तपिश ने शहर को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया।
दोपहर तक पारा 38 डिग्री के करीब पहुंच जाएगा। हवा की गति न के बराबर रही जिससे उमस और ज्यादा बढ़ गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में गर्मी से राहत की संभावना न के बराबर बताई है। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1.2 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक था।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अभी बंगाल की खाड़ी में मानसून की गति धीमी है, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी बनी रहेगी। लखनऊ में अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में कोई खास गिरावट की उम्मीद नहीं है। उमस और बढ़ेगी क्योंकि हवा की गति भी धीमी बनी रहेगी।
ये भी पढ़े : हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का ‘शार्प शूटर’ मारा गया
