रामपुर: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से छात्र की मौत
रामपुर,अमृत विचार। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से कक्षा नौ के छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पटवाई थाना क्षेत्र के गांव मढ़ौली निवासी नत्थू सिंह का 17 वर्षीय बेटा अरूण प्राईवेट स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था। वह गर्मी के अवकाश पड़ने पर सिविल लाइन स्थित बढ़पुरा शर्की में अपनी नानी के यहां पर आया था। सुबह के समय वह साइकिल चला रहा था कि ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
ट्रक की टक्कर से टेलर मास्टर की मौत
बुधवार रात करीब 11 बजे सड़क हादसे में टेलर मास्टर की मौत हो गई। 22 वर्षीय दिलशाद पुत्र रहमान शाह मधुकर से शाहबाद बाइक पर जा रहे थे। रास्ते में बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई। वो दिल्ली में टेलर का काम करते थे और तीन महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। हादसे के बाद पुलिस ने देर रात ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। सूचना मिलने पर परिजन भी मोर्चरी हाउस पहुंच गए। पत्नी और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
