अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती अभियान : लोकमाता के सपनों को पूरा करने में जुटे है मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ahilyabai Holkar Tricentenary Birth Anniversary Campaign News : भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा समाज के प्रति किए योगदान और उनके आदर्शों को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि  महापुरुषों को जाति, मत व मजहब के आधार विभाजित नहीं किया जा सकता। क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरुवार को नगर पालिका सभागार में स्मृति अभियान के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि छोटी उम्र में विवाह के बावजूद अहिल्याबाई ने अपनी शिक्षा जारी रखी तथा अपने 70 वर्ष के जीवनकाल में आदर्श शासन व्यवस्था स्थापित की। उन्होंने किसानों, नौजवानों, कारीगरों, हस्तशिल्पियों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने औरंगजेब और बाबर के समय में तोड़े गए मंदिरों के पुनरोद्धार का जिक्र करते हुए कहा कि अहिल्याबाई ने मालवा राज्य से बाहर निकलकर पशुपतिनाथ, रामेश्वर, महाकाल, काशी विश्वनाथ, सोमनाथ और बंगाल तक के मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। बनारस की तरह माहिष्मति साड़ियां और नर्मदा घाट की भव्यता आज भी उनके सुशासन की गवाही देती है।

उन्होंने अहिल्याबाई को नारी सशक्तिकरण एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही थीं, तब भारत में वह एक आदर्श शासन व्यवस्था चला रही थीं। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नारी वंदन अधिनियम और शासन की अन्य योजनाओं के माध्यम से नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में लगे हैं। देश की सनातन संस्कृति का गौरव पुनर्स्थापित करने का जो काम अहिल्याबाई ने शुरू किया था, उसी को प्रधानमंत्री मोदी मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं। जिसके चलते नेशन फर्स्ट की भावना बलवती हो रही है। उन्होंने कहा कि आज भारत गर्व के साथ नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता भी नहीं। ऑपरेशन सिंदूर इसका जीवंत उदाहरण है। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। राम कुमारी मौर्य ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, ब्रजेश रावत, मनोज वर्मा, रचना श्रीवास्तव, राम प्रकाश श्रीवास्तव, विष्णु प्रभाकर वर्मा, रोहित सिंह, सीए अश्वनी श्रीवास्तव, अर्चना मिश्रा, नवीन सिंह राठौर, सूरज सिंह, गुरदीप सिंह और अरुण रावत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेुं-Patna Mega Roadshow : पीएम मोदी का मेगा रोड-शो, हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई