Lucknow: बढ़ते पारे ने बिगाड़ी राजधानी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था, सालों से चल रहे अनुरक्षण कार्य की नहीं दिख रहीं जमीनी हकीकत

लखनऊ, अमृत विचार: पावर कारपोरेशन ने शहर के बिजली व्यवस्था सुचारु करने के लिए महीनों मरम्मत कार्य किया। इस पर करोड़ों रुपये भी खर्च किए, लेकिन गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने के साथ ही उच्च क्षमता ट्रांसफार्मर, अंडरग्राउंड केबल जलने, जम्फर जलने, पेट्री फ्यूज उड़ने की समस्याएं बढ़ गई हैं। इससे घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। बुधवार देर रात ऐशबाग, सरोजनीनगर, राजाजीपुरम, चौक,अलीगंज, गोमतीनगर, महानगर, मडियांव, आलमबाग, चिनहट, खालाबाजार, तेलीबाग, पल्टन छावनी, गुडंबा, बीकेटी, मोहनलालगंज, निगोहां, आलमबाग में करीब 5 घंटे आपूर्ति ठप रही।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ गई है। इससे ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ा है। सिसगोमती के ऐशबाग क्षेत्र में बीती रात करीब 11 बजे घड़े वाले ट्रांसफार्मर में खराबी आने से खजुहा, रामनगर, शास्त्रीनगर आसपास आपूर्ति ठप हो गई। इससे 20 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को पूरी रात सड़कों पर टहल के गुजारनी पड़ी। खुजहा निवासी जयप्रकाश यादव ने बताया कि अधिकारियों को फोन किए गए, कोई जवाब नहीं मिला। सुबह 6 बजे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई।
सरोजनीनगर बिजनौर स्थित शारदा नगर विस्तार उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मण खेड़ा, नटकुर, सैनिक विहार कॉलोनी, सीआरपीएफ कैंप गेट नंबर-3, सादुल्ला खेड़ा, समेत दर्जनों गांवों में पेटी फ्यूज, जम्फर के जलने सहित ट्रांसफार्मर के खराब होने के कारण 5 घंटे से अधिक बिजली गुल रही। गोमतीनगर विस्तार, अलीगंज के बड़ा चांदगंज, चांदगंज गार्डेन, भिडिया टोला, मेंहदी टोला, बनारसी टोला, पाड़े टोला, चौक के घंटाघर, मुफ्तीगंज, बंगलाबाजार, मडियांव, महानगर के सेक्टर-एच, घोसियाना, पुराना महानगर, छप्परतल्ला, विज्ञानपुरी, गोल मार्केट, निशातगंज, गुडंबा,बीकेटी, इटौंजा, मोहनलालगंज, तेलीबाग, अपट्रॉन, खालाबाजार अमीनाबाद, पुरनिया, इंदिरानगर, मुंशीपुलिया,चिनहट सहित शहर के कई इलाकों में बिजली की आवाजाही के बीच करीब 3 घंटे तक सप्लाई ठप रही। इस संबंध में अधिशासी अभियंता ऐशबाग डिवीजन ने बतायाकि बीती रात क्षेत्र में लगे 630 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इसके कारण कई इलाकों की सप्लाई बाधित हुई। ट्रॉली ट्रांसफार्मर को लगाकर सप्लाई को करीब साढे तीन घंटे बाद सामान्य कर दिया गया।
यह भी पढ़ेः साइबर थाने... साइबर क्राइम सेल में समायोजित, ठगी के पीड़ितों को मिलेगी राहत, शुरू होगी नई व्यवस्था