Bareilly: भाजपा नेता का फर्जीवाड़ा...15 हजार में मार्कशीट और 8 हजार में बनाता था आयुष्मान

फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपी भाजपा नेता ने जोड़ी करोड़ों रुपये की संपत्ति

Bareilly: भाजपा नेता का फर्जीवाड़ा...15 हजार में मार्कशीट और 8 हजार में बनाता था आयुष्मान

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। भाजपा के जनप्रतिनिधियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करीबी रिश्ते रखने वाला सीबीगंज मंडल के महामंत्री मुकेश देवल ने फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। उसका सिंडिकेट जिलेभर के उन अस्पतालों में काम करता है, जहां आयुष्मान कार्ड पर इलाज होता है। भाजपा नेता फर्जी मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बनाने के लिए अलग-अलग रुपये लेता था। 15 हजार में हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट तथा 8 हजार में आयुष्मान कार्ड बनाता था। फर्जी दस्तावेज तैयार करने में भाजपा नेता का भाई भी सहयोग करता था।

मिलिट्री इंटेलीजेंस लखनऊ की बरेली इकाई ने बृहस्पतिवार को सीबीगंज पुलिस और एसओजी के साथ मिलकर सीबीगंज गांव महेशपुर में भाजपा नेता मुकेश देवल के जनसेवा केंद्र पर छापामार कार्रवाई की थी। स्थानीय पुलिस का दावा है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी भाजपा ने पिछले छह सालों से फर्जी दस्तावेज बनाने में लिप्त थे। इस दौरान अनुमान है कि भाजपा नेता ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है। पुलिस इस संबंध में आगे की भी जानकारी जुटा रही है। हालांकि, मुकेश अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। पकड़े जाने पर वह अन्य कई राज भी उजागर कर सकता है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। मौके से बरामद दस्तावेजों के अलावा उसके लैपटॉप से भी बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के संबंध में डॉटा बरामद हुआ है। उसके जनसेवा केंद्र से एक मोहर बैंक ऑफ बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, एक मोहर पार्षद फिरदौस खां, एक मोहर पार्षद जहीरउद्दीन के नाम से मिली है, हालांकि इन नाम के पार्षद नगर निगम में नहीं हैं।

डेस्कटॉप के फोल्डर मिले नकली दस्तावेज व एप
आरोपी के जनसेवा केंद्र से मिले डेस्कटॉप के फोल्डर में 10वीं कक्षा की दो मार्कशीट मिली हैं। इन पर रोल नंबर और केंद्र कोड एक ही हैं, जबकि एक युवक के नाम से है और दूसरी युवती के नाम से है। दोनों पर रोल नंबर एक जैसा ही है। दोनों ही मार्कशीट इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली की हैं। इसके अलावा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला एप भी मिला है। एक एप मिला है, जिससे आरोपी फर्जी जीवन प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाता है। वहीं हाईस्कूल की 10 मार्कशीट के डॉटा भी मिले हैं।

मुहरें, आधार कार्ड और वोटर आईडी समेत सैकड़ों दस्तावेज जब्त
पुलिस के अनुसार मौके से दो फर्जी पार्षदों की मुहरें, बैंक ऑफ बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की मुहरें, एक मुहर वेरिफाइड अबरार हुसैन एग्रीकल्चर पब्लिसिटी ऑफीसर के नाम की मिली हैं। 27 आधार कार्ड, एक पैनकार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड, एक नार्थ ईस्टर्न रेलवे कार्ड की कॉपी बरामद हुई। केंद्र से बरामद कंप्यूटर में डेस्क टॉप पर डाक्यूमेंट नाम से फोल्डर बना मिला। इसमें फर्जी 50 आधार कार्ड, 10 वोटर आईडी, 10 हाईस्कूल मार्कशीट, 20 जन्म प्रमाण पत्र, 20 निवास प्रमाण पत्र. 15 डुप्लीकेट एलआरआई रसीद, 5 जाति प्रमाण पत्र, 5 राशन कार्ड, 5 आयुष्मान कार्ड और डीएल बने होने की जानकारी दर्ज थी। पुलिस ने इन सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है।
भाजपा नेता ने अस्पतालों में भी बना रखी थी घुसपैठ

स्थानीय लोगों के अनुसार हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट जिसमें अच्छे नंबर से उत्तीर्ण होना दर्शाया जाता है बनाने के नाम पर आरोपी भाजपा नेता मुकेश देवल अपने जनसेवा केंद्र से 15 हजार रुपये वसूल करता है। वहीं, इंटरमीडिएट की मार्कशीट बनाने के लिए वह 12 हजार रुपये लेता था। इसी तरह आधार कार्ड तैयार करने के लिए एक हजार रुपये वसूल करता है। वहीं फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर 8 हजार रुपये की वसूली करता है। आरोपी की पैठ उन अस्पतालों में जहां आयुष्मान कार्ड रोगियों का इलाज होता है। वहां के कर्मचारियों से मिलकर वह एक बार के लिए किसी न किसी परिवार के साथ फर्जी आयुष्मान जुड़वा देता है और रोगी का इलाज हो जाता है। यह फर्जी कागजात आर्मी की अग्निवीर और रेलवे आदि की भर्ती में भी प्रयोग किए जाते थे।

कार्रवाई करने वाली टीम में ये रहे शामिल
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने लोगों को फर्जी दस्तावेज दिए और उनका कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है। बरामदगी करने वाली टीम में मिलिट्री इंटेलिजेंस की बरेली यूनिट, एसओजी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा व टीम, थाना सीबीगंज इंस्पेक्टर क्राइम सुभाष कुमार, दरोगा रविंद्र सिंह, निखिल कुमार और कांस्टेबल इमरान व मान सिंह शामिल रहे।

जनसेवा केंद्र पर मौजूद लोगों ने बयां की हकीकत
पुलिस ने बताया कि जब वह जनसेवा केंद्र पर गए तो वहां से जा रहे एक व्यक्ति से उन्होंने पूछा तो उसने बताया कि वह नौकरी के लिए अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने की मार्कशीट बनवाने के लिए आया है। केंद्र पर भीड़ अधिक होने के कारण मुकेश ने बाद में आने को कहा है। जनसेवा केंद्र पर मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने बताया कि वह लोग अपने आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आए हैं। फतेहगंज पश्चिमी से आई एक महिला ने बताया कि वह आधार कार्ड बनवाने के लिए आई है। इतनी दूर से क्यों आई हो ये पूछने पर महिला ने बताया कि उसका मूल निवास और जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। एक व्यक्ति ने बताया कि यहां फर्जी तरीके से दस्तावेज बन जाते हैं, इसलिए वह यहां आई है।

ताजा समाचार

लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर
मशहूर अभिनेता-फिल्मकार धीरज कुमार का निधन,  सांस लेने में सम्बंधी बीमारी से थे पीड़ित 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
डरबन सुपर जायंट्स के चौथे सीजन के लिए मुख्य कोच नियुक्त हुए लांस क्लूजनर