आज का मौसम : सुबह बारिश से राहत, शाम को उमस से आफत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई। इसके बाद पूरा दिन उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। देर रात तक बादलों की आवाजाही के चलते गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। गोमती नगर, चिनहट, इंदिरा नगर, विकास नगर, खुर्रम नगर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि देर रात 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज हवाएं चलने की संभावना है। 

मौसम विभाग में आज से अगले 4 दिनों तक लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 29 डिग्री रहने की संभावना है। पूर्वी हवाओं के चलते सुबह और शाम के समय गर्मी से हल्की राहत मिलेगी। हालांकि, तेज धूप के बीच उमस भरी गर्मी के चलते लोगों के लिए आफत बनी रहेगी। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक रहा।

ये भी पढ़े : मलिहाबादी दशहरी का इंतजार होगा खत्म, 3 जून से जाएगी आमों की खेप

संबंधित समाचार