Saiyaara Teaser: अनन्या पांडे के कजिन की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर आउट, रोमांटिक ड्रामा में इंटेंस लव करते दिखेंगे अहान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने शुक्रवार को अपनी अगली फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर जारी किया जिसके माध्यम से अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। उन्होंने ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया हैं। 

फिल्म में अहान के साथ अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं जो वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ और काजोल अभिनीत फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में अभिनय कर चुकी हैं। वाईआरएफ ने सोशल मीडिया पर एक मिनट 15 सेकंड का टीजर साझा किया जिसमें एक युवा जोड़े के बीच रोमांटिक कहानी दिखाई गई है। 

पोस्ट में कहा गया, ‘‘एक ऐसी प्रेम कहानी जो दिल तोड़ेगी और उसे फिर से जोड़ेगी भी... फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में 18 जुलाई को रिलीज होगी।" ‘सैयारा’ का निर्माण वाईआरएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय विधानी ने किया है और यह फिल्म 18 जुलाई को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़े : परेश रावल बर्थडे : 70 साल के हुये 'बाबू भाईया', Iconic Character के लिए मशहूर अभिनेता का कैसा रहा फिल्मी करियर, जानें

संबंधित समाचार