कासगंज: लूटकांड का 24 घंटे में किया पर्दाफाश...बदमाशों से लूटी गई नकदी भी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। थाना पटियाली पुलिस ने आम के बाग की रखवाली करने जा रहे मजदूर से ई-रिक्शा सवार दो शातिर लुटेरों ने शुक्रवार की रात लूट लिया। लुटेरे 14 हजार रुपए की नकदी सहित दो मोबाइल, आधार कार्ड लूट कर ले गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के अंदर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

एसपी अंकिता शर्मा ने बताया अरविन्द पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम लहरा थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद ने थाना पटियाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि चन्दपुरा में आम का बाग ले रखा है । वह 29 मई की शाम को अपने घर आम के बाग में जाने के लिए समय करीब 17.30 बजे धुमरी स्टैंड से ई-रिक्शा किराए पर किया था। कस्बा पटियाली से निकलते ही ई-रिक्शा में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके 15 हजार रुपये, 02 मोबाइल फोन व आधार कार्ड की छायाप्रति उससे छीनकर भाग गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की टीम ने धुमरी रोड स्थित पप्पू पंडित निवासी पटियाली के बाग के पास से दोलुटेरों को गिरफ्तार किया है। 

जिनके नाम नरेन्द्र उर्फ नमकीन पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम परतापुर, अतवीर पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम खजुआ थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से 14,800 रुपये नकद, 02 मोबाइल फोन, आधार कार्ड की छायाप्रति व घटना में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा बरामद हुआ है । पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया है।

संबंधित समाचार