Bareilly: जिला अस्पताल में दूरबीन विधि से बच्चेदानी की गांठ का सफल ऑपरेशन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अब तक पित्त की थैली के ही दूरबीन विधि से हो रही थी सर्जरी

बरेली, अमृत विचार। ये खबर लोगों को काफी राहत देने वाली है, अब जिला अस्पताल में बच्चेदानी की गांठ का ऑपरेशन दूरबीन विधि से करा सकेंगे, शनिवार को इसकी शुरुआत कर दी गयी है, जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह की टीम ने इस सफल सर्जरी को अंजाम दिया है। 

5 दिन पहले ओपीडी में आई थी मरीज 
डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले बिहारीपुर निवासी 43 वर्षीय लक्ष्मी पाराशर ओपीडी में दर्द की शिकायत लेकर आई, मामला गम्भीर होने पर डॉक्टर ने सर्जन की सलाह लेने के लिए कहा, इस मरीज ने डॉक्टर एमपी सिंह से सलाह ली तो अल्ट्रासाउंड जांच कराने पर मरीज की बच्चेदानी में 8 सेंटीमीटर की गांठ होने की पुष्टि हुई। मरीज को भर्ती कर अन्य जांचे की गईं और शनिवार को सुबह 11 बजे दूरबीन विधि से मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। 

सर्जरी में इनका रहा सहयोग 
सर्जरी करने वालों में डॉक्टर एमपी सिंह के साथ डॉक्टर अंजली सोनी, जिला महिला अस्पताल से वरिष्ठ डॉक्टर मीनाक्षी गोयल, प्रशिक्षु डॉक्टर मुग्धा शर्मा समेत एनेस्थीसिया टीम में डॉक्टर मेघ सिंह, डॉक्टर रमेश रहे व सिस्टर भवना का भी सहयोग रहा। 

एडीएसआईसी जिला अस्पताल डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया कि अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने बच्चेदानी की गांठ का दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया जिसके लिए टीम सराहना योग्य है वहीं मरीजों का विश्वास भी और बढेगा। 
 

संबंधित समाचार