UP में सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा बढ़ावा, पर्यटन स्थलों पर मिलेगा क्यूआर कोड आधारित ऑडियो टूर का आनंद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए योगी सरकार एक और परियोजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत पर्यटन विभाग 100 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर क्यूआर कोड आधारित ऑडियो टूर पोर्टल और सामग्री विकसित कर रहा है। इससे राज्य की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता को दुनिया भर के पर्यटकों तक पहुंच सकेगी।

पर्यटन स्थलों पर क्यूआर कोड आधारित ऑडियो टूर है, जो पर्यटकों को पांच से सात मिनट की ऑडियो कहानियों के माध्यम से प्रदेश के प्रमुख स्थानों की जानकारी देगा। ये ऑडियो टूर 10 क्षेत्रीय भाषाओं (हिंदी, बंगला, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, अंग्रेजी, कन्नड़, ओडिया और मलयालम) तथा पांच अंतरराष्ट्रीय भाषाओं (फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, जापानी और मंदारिन) में उपलब्ध होंगे, ताकि विविध पृष्ठभूमि के पर्यटक इसे आसानी से समझ सकें। ये ऑडियो कहानियां ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तथ्यों को जीवंत करेंगी, जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक और परिवेश ध्वनियां शामिल होंगी।

100 प्रमुख पर्यटन स्थल होंगे शामिल

यह परियोजना प्रदेश के 100 चुनिंदा पर्यटन स्थलों को कवर करेगी, जिनमें प्रयागराज के त्रिवेणी संगम और आनंद भवन, अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि और कनक भवन, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती, आगरा के ताजमहल, मथुरा-वृंदावन के श्री कृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर और लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा जैसे प्रतिष्ठित स्थान शामिल हैं। इन स्थानों पर मौसम-प्रतिरोधी, स्टेनलेस स्टील पर उकेरे गए क्यू आर कोड लगाए जाएंगे, जिन्हें स्कैन कर पर्यटक ऑडियो टूर तक पहुंच सकेंगे।

डिजिटल तकनीक से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

क्यूआर कोड को उप्र. पर्यटन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड) के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे पर्यटक आसानी से सामग्री तक पहुंच सकें। ऑफ लाइन पहुंच के लिए भी प्रावधान होगा, ताकि कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी पर्यटक बिना रुकावट जानकारी प्राप्त कर सकें। सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, इतिहासकारों, पुरातत्वविदों और सांस्कृतिक विशेषज्ञों की एक टीम स्क्रिप्ट की समीक्षा करेगी।

यह भी पढ़ेः RJD से 6 साल के निष्काशन के बाद इमोशनल हुए तेज प्रताप यादव, माता-पिता को लिखा- 'पापा आप नही होते तो ना ये...'

संबंधित समाचार