‘शेर को सवा शेर मिल गया’, एल्विश यादव पर फिर बरसरते दिखे प्रिंस नरूला, कही ये बात
Prince Narula Elvish Yadav Fight: एक्टर प्रिंस नरूला और यूट्यूबर एल्विश यादव के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में प्रिंस ने एक बार फिर मीडिया के सामने एल्विश पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एल्विश में तो दम ही नहीं है, क्योंकि "शेर को सवा शेर मिल गया है।"
एल्विश के साथ विवाद पर प्रिंस का बयान
पैपराजी ने हाल ही में प्रिंस को उनके दोस्तों के साथ स्पॉट किया। इस दौरान जब पैप्स ने कहा कि आपने तो "सिस्टम हैंग कर दिया," तो प्रिंस ने जवाब दिया, "सिस्टम था ही कहां जो हैंग हो जाए। जो जहां है, अपनी जगह ठीक रहे। हम एक ही इंडस्ट्री में हैं, तो प्यार से रहना चाहिए।"
"शेर को सवा शेर मिल गया" - प्रिंस नरूला
प्रिंस ने आगे कहा, "कहते हैं ना कि हर बिल में हाथ नहीं डालना चाहिए, क्योंकि शेर को भी सवा शेर मिल जाता है। इसलिए हर किसी से पंगा नहीं लेना चाहिए। मैं फिर भी यही कहूंगा कि कोई लड़ाई नहीं, सब प्यार से रहें, यही अच्छा है।" बता दें कि यह विवाद 'रोडीज डबल एक्स' के सेट पर शुरू हुआ था, जिसके बाद एल्विश के फैंस और दोस्तों ने प्रिंस और उनके परिवार को धमकियां दी थीं।
धमकियों पर प्रिंस का करारा जवाब
इन धमकियों के जवाब में प्रिंस ने एक वीडियो शेयर कर कहा था, "लड़ाई मेरी और तुम्हारी है, तो मुझसे बात करो, मेरे परिवार को बीच में मत लाओ। हर किसी का परिवार एक जैसा होता है। अगर तुम गंद मचाओगे, तो मैं भी चुप नहीं रहूंगा। तुम्हें भी और तुम्हारे उस्ताद को भी चीर कर रख दूंगा।"
