मुरादाबाद: बारिश के लिए लगी टकटकी...उमस से बढ़ी बेचैनी
एक सप्ताह का और इंतजार, इसके बाद प्री मानसून की फुहार
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को नौतपा समाप्त होने के बाद मौसम के एक सप्ताह में करवट लेने का अनुमान है। 8-9 जून को प्री मानसून की फुहार पड़ने का अनुमान मौसम विशेषज्ञ कर रहे हैं। फिलहाल अभी कुछ दिन इसका इंतजार करना पड़ेगा।
रविवार को सुबह मौसम में नरमी रही। लेकिन दोपहर में धूप से उमस बढ़ गई। लेकिन शाम को फिर हवा चलने से राहत मिली। अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री रहा। आर्द्रता 47 प्रतिशत रहा। 7 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम दिशा से हवा चली। अगले कुछ दिनों तक हल्के बादलों की आवाजाही के बीच कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बौछार पड़ सकती है।
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम विशेषज्ञ आरके सिंह का कहना है कि अगले एक सप्ताह अभी मौसम मिला जुला रहेगा। कभी तेज धूप तो कभी हल्के बादलों के चलते कहीं बूंदाबांदी या बौछारें पड़ सकती हैं। 8-9 जून से प्री मानसून की दस्तक होगी। जबकि मानसून 12-15 जून तक सक्रिय होने का अनुमान जताया जा रहा है। उत्तराखंड में कई जगह बारिश का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहने से लू से राहत मिलेगी।
