Bareilly: रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसैठियों की तलाश...22 और संदिग्धो का सत्यापन शुरू
बरेली, अमृत विचार। जिले में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को लेकर चलाए जा रहे अभियान में रविवार को भी और 22 संदिग्ध मिले हैं। वह रोहिंग्या या बांग्लादेशी नहीं हैं। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर उसका सत्यापन करा रही है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से निवास कर रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कराने और उनका सत्यापन के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अस्थायी रूप से डेरा, टेंट, झुग्गी-झोपड़ियों में निवास कर रहे लोगों की गहनता से जांच की जा रही है।
इसी क्रम में रविवार को जिले भर की पुलिस ने 91 स्थानों पर चेकिंग करके 510 लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान 22 संदिग्ध व्यक्ति पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा भमोरा के गांव सरदार नगर बल्लिया में सात और नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ईध जागीर में छह संदिग्ध मिले हैं। सभी का सत्यापन किया जा रहा है।
