पीलीभीत:  ट्रक से कुचलकर सिपाही समेत दो की मौत...टनकपुर हाईवे पर हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। मित्र के साथ घर जा रहे बाइक सवार सिपाही को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों  शवो को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
 
थाना सुनगढ़ी में तैनात सिपाही 30 वर्षीय शिवम बालियान  रविवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद देर रात करीब 12.30 बजे अपने मित्र कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाग गुलशेर खां निवासी 25 वर्षीय बॉबी चौधरी पुत्र नन्हें बाबू के साथ पुलिस लाइन स्थित आवास पर जा रहे थे। वह जैसे ही बाइक से गौहानिया चौराहा के पास पहुंचे  ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिपाही और युवक दोनों उछलकर गिर पड़े। इसके बाद ट्रक दोनों को कुचलता निकल गया। 

दोनों के शव  क्षतविक्षत हो गए। सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन कुमार पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जानकारी की। शवों को  पोस्टमार्टम को भिजवाया गया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक सिपाही और युवक के परिवार वालों को दी। बताया जा रहा है मृतक सिपाही बुलंदशहर का रहने वाला है। उसकी पत्नी गर्भवती है। देर रात पहुंचे परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा। इधर मृतक बॉबी चौधरी इकलौता पुत्र था। मां का निधन कई वर्ष पहले ही हो चुका है। बेटे की मौत के बाद पिता बदहवास दिखे।

संबंधित समाचार