बाराबंकी: श्री साई कॉलेज के 6 छात्रों ने जेईई एडवांस में पाई सफलता, अवि सिंह ने हासिल की 2709वीं रैंक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तीन मेधावियों ने ऑल इंडिया पांच हजार के अंदर हासिल की रैंक

बाराबंकी, अमृत विचार। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) द्वारा कराई गई जेईई एडवांस 2025 परीक्षा के परिणाम में जिले के होनहारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिन विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की उनमें से सभी छह छात्र बड़ेल कैनाल रोड स्थित श्री साई इंटर कॉलेज के ही हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मेधावियों, उनके परिवारीजनों व स्कूल स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई।

परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छह में से तीन मेधावियों ने ऑल इंडिया पांच हजार के अंदर रैंक प्राप्त कर सफलता का स्वाद चखा है। नवाबगंज तहसील क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ले के निवासी अब्दुल माजिद अंसारी के बेटे हमजा अंसारी ने सफलता अर्जित करते हुए ऑल इंडिया 1323वीं रैंक अर्जित की है।

श्री साई इंटर कॉलेज बड़ेल के प्रबंधक व शहर की श्रीराम कॉलोनी निवासी सुरेंद्र वर्मा की होनहार पुत्री अवि सिंह ने 2709वीं रैंक हासिल की है। अवि सिंह ने बताया कि शांत मन व एकाग्रता से पढ़ाई करने से कोई भी लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है। उनकी सफलता का भी यही राज है। परीक्षा के पहले पढ़ाई पर निर्भर बिल्कुल न रहें। कोई भी बड़ी सफलता लगातार अभ्यास व अध्ययन से ही मिलती है।

वहीं, श्रीराम कॉलोनी के ही निवासी प्रदीप कुमार की पुत्री शैली ने 4599वीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। शैली यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में भी 90.80 फीसदी अंक पाकर टॉपर्स में भी शुमार थीं। बसावनपुर, सफीपुर गांव के निवासी जितेंद्र बहादुर सिंह के पुत्र अमृतांश सिंह ने 6,716वीं तो शहर के विजय नगर निवासी पंकज कुमार की पुत्री स्वर्णिमा वर्मा ने 8,577वीं रैंक प्राप्त कर अपनी मेधा का लोहा मनवाया है। वह भी यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में 92.80 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉपर्स की सूची में शामिल थीं। इनके अलावा सत्यप्रेमी नगर के निवासी प्रशांत खरे के बेटे प्रकल्प खरे ने जेईई एडवांस में 17,140वीं रैंक हासिल की।

प्रकल्प खरे ने कहा कि पढ़ाई को बोझ बिलकुल भी न समझें, सेल्फ स्टडी से खुद को मजबूत करें। इस परीक्षा का आयोजन 18 मई को दो पालियों में किया गया था। इस बार आईआईटी कानपुर की ओर से परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया। सुबह वेबसाइट का सर्वर डाउन होने के कारण इंतजार भी लंबा चला और दोपहर बाद रिजल्ट की स्पष्ट जानकारी हो सकी।

उधर, परीक्षा परिणाम आने के बाद श्री साई इंटर कॉलेज बड़ेल में मिठाइयां बंटी। श्री साई कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा ने अभिभावकों को फोन कर इसकी शुभकामनाएं दीं। जबकि बिटिया अवि सिंह को जेईई एडवांस परीक्षा में 2709वीं रैंक मिलने पर श्री साई इंटर कॉलेज बड़ेल के पूरे स्टाफ ने प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा को बधाई दी। इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ सभी होनहारों की सफलता का जश्न भी मनाया गया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, कांग्रेस बोली- 1981 के कानून पर पुनर्विचार और NGT को नई जिंदगी जरूरी
ऊर्जा बचत से विकसित भारत 2047 की ओर कदम, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कार्यकर्ता ही ताकत, सेवा ही मेरा संकल्प... बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- आदेश नहीं, संवाद करूंगा; रूल नहीं, रोल निभाऊंगा
ब्लू जर्सी-खाकी वर्दी दोनो का सम्मान एक समान... UP पुलिस पॉडकास्ट ‘बीऑन्ड द बैच’ में दीप्ति शर्मा ने साझा किए अनुभव
Cough Syrup Smuggling: आलोक के घर लगे CCTV कैमरों की रिकार्डिंग डिलीट... जमीन खरीद से लेकर कोठी बनवाने तक की रकम का आंकलन करने में जुटी ईडी