शाहजहांपुर: पुवायां क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय, दस दिन में पांच बैटरी चोरी
चोरी गई एक बैटरी की कीमत 10 हजार रुपये बताई जा रही
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुवायां के नाहिल क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। दस दिन में चोर गिरोह के सदस्य पांच बैटरी चोरी कर ले जा चुके हैं, चोरी की इन घटनाओं से क्षेत्रीय किसानों की रात और दिन की नीद उड़ी हुई है, वहीं सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस चोरों के गिरोह को पकड़ नहीं पा रही है।
गांव महुरेना के पास कर्नल अभय सिंह का झाला है, 25 मई को उनके खेत में तारों में करंट प्रवाहित करने के लिए लगाई गई बैटरी को चोर रात के अंधेरे में चोरी कर ले गए। पास में ही ठुर्रा फार्म निवासी बाज सिंह ने बताया कि 27 मई को चोरों ने उनके खेत के पास खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी कर ली। चोरों ने इन घटनाओं को अंजाम देने के बाद इलरहा गांव निवासी आवेश्वर यादव के खेत में दो बैटरी रखी हुईं थी, चोरों दोनो बैटरी चोरी कर ले गए। गांव गुलौली निवासी सतनाम सिंह के खेत में बोरिंग के पाइप में लोहे का ढक्कन कसा हुआ था, जिसे चोर चोरी कर लिए। दस दिन के अंदर हुईं इन चोरी की घटनाओं के बाद किसान डरे हुए हैं, किसानों ने बताया कि चोरी गई एक बैटरी की कीमत लगभग 10 हजार रुपये है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही है, वहीं किसानों की रात और दिन की नीद उड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: फर्जी बैनामा कराने व गवाही देने वाले सात लोगों पर FIR
