रायबरेली में हाईवोल्टेज ड्रामा: सिरफिरे ने हाईटेंशन लाइन पर चढ़कर तीन घंटे तक काटा हंगामा, पुलिस ने किया रेसक्यू

रायबरेली, अमृत विचार। जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है। यह सिरफिरा किसी बात पर नाराज़ होकर हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन वाले खम्बे पर चढ़ गया। सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों समेत जन प्रतिनिधि और पुलिस पहुँच गई। करीब तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक को नीचे उतारा गया।
मामला ऊंचाहार थाना इलाके के उसरैना गांव का है। यहां खेतों से होकर जा रहे हाईटेंशन ट्रांसमीशन लाइन के खम्बे पर एक युवक को चढ़ा देख कर वहां से निकल रहे ग्रामीण ने अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम लग गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी।
पुलिस सिरफिरे से मिन्नतें करती रही लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था। अंत में लगभग दो बजे रात में कई घंटों के बाद सिरफिरे को रेसक्यू किया गया। सिरफिरा नसीराबाद थाना इलाके में परैय्या नमकसार गांव का रहने वाला अंकित सिंह बताया जा रहा है। अंकित यहां उसरैना अपनी बुआ के यहां आया था। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। फिलहाल युवक खम्बे पर क्यों चढ़ा इसका पता नहीं चल सका है।