Bareilly: ट्रेन से कटकर GRP हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत...धड़ से अलग मिला सिर
बरेली अमृत विचार। ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के हेड कांस्टेबल की ट्रेन से नीचे गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी के अधिकारी और बरेली एसएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस हादसा या सुसाइड की वजह जानने के लिए जांच कर रही है।
जंक्शन के जीआरपी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनीत कुमार की ड्यूटी बेगमपुरा एक्सप्रेस में थी। मंगलवार को उनका शव सुभाष नगर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। शव पड़ा मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल ड्यूटी पर मौजूद थे जिसके चलते वर्दी पहनी हुई थी।
हादसे की सूचना पर एसएसपी अनुराग आर्य, जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली खान मौके पर पहुंचे, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
सीओ सिटी द्वितीय अजय कुमार ने बताया कि अजय कुमार ने बताया कि मृतक हेड कॉन्सटेबल विनीत फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। उनका परिवार फिलहाल हाथरस पुलिस लाइन में रह रहा है। उनके पास उनकी सरकारी पिस्टल भी थी, उसके अलावा जो भी सामान था उसको सुरक्षित दाखिल किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
