लखीमपुर खीरी: झील में नाव डूबने से एमबीबीएस के छात्र की मौत...एक की हालत गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

निघासन, अमृत विचार। पढुआ थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार गांव में मंगलवार को भगहर झील में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। नाव पर सवार दो लोग झील में डूब गए। काफी देर तक चली तलाश के बाद दोनों को झील से निकाला जा सका। हादसे में गांव के ही एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके चचेरे भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। एसडीएम ने मौके पर जाकर हादसे की जानकारी ली।  

सेमरा बाजार निवासी ग्राम प्रधान मोबीन अहमद का पुत्र मोहम्म कैफ (19) अपने चचेरे भाई जावेद आलम (14) के साथ पड़ोस के ही मोहनापुर झील के पास गया था। झील में पड़ी नाव में दोनों सवार हो गए। बताया जाता है कि नाव टूट गई और गहरे पानी में डूब गई। सूचना के बाद आनन फानन तमाम लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। काफी देर बाद दोनों को पानी से निकाला जा सका। परिजन आनन-फानन में दोनों को सीएचसी रमियाबेहड़ लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने मोहम्मद कैफ को मृत घोषित कर दिया। 

जावेद आलम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।  प्रधान पुत्र मोहम्मद कैफ एमबीबीएस का छात्र था, जो नोयडा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। छुट्टियों में एक हफ्ते पहले घर आया हुआ था। एसडीएम राजीव निगम पहले घटना स्थल और फिर मृतक के घर पहुंचे। परिजनों से मिलकर हालात का जायजा लिया और ढांढस बंधाया। परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की बात कही। अचानक हुई मौत से रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में मातम छा हुआ है। 

संबंधित समाचार