वारदात : प्रयागराज में अधेड़ की जली हुई लाश मिली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार : प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव में मंगलवार दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति की जली हुई लाश मिली। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।

घटना की जानकारी

डीहा गांव निवासी 55 वर्षीय अशोक निषाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे अपने घर में रह रहे थे। मंगलवार दोपहर गांव के लोगों ने उनके कमरे से धुआं उठता देखा, जिससे हड़कंप मच गया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अशोक की जली हुई लाश मिल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कमरे में भूसा और पुआल रखा हुआ था, जिससे लगता है कि बीड़ी से आग लग गई होगी।

हालांकि, हत्या और हादसे दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। अशोक निषाद के दो बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। परिवार में शोक की लहर है और पुलिस ने उन्हें सूचित कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अशोक निषाद एक अच्छे व्यक्ति थे और उनकी मौत से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जाए। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि यह घटना हत्या है या हादसा। पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Sultanpur Crime News : सुल्तानपुर में पुलिस की पिटाई के विरोध में हाईवे जाम

संबंधित समाचार