Bareilly: फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर बनकर कर लिया निकाह...पत्नी को सच पता लगा तो कराई FIR
दहेज मांगने और असलियत जानने पर पत्नी ने की थी अफसरों से शिकायत
बरेली, अमृत विचार। बारादरी पुलिस ने फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर बनकर गांव की ही युवती से ब्याह रचाने वाले यूट्यूबर को मंगलवार को हिरासत में लिया है। दहेज की मांग और फर्जी सीजीएसटी इंस्पेक्टर की हकीकत सामने आने पर पीड़िता ने थाना बारादरी में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही वीडियो बनाने में इस्तेमाल की गई वर्दी की तलाश कर रही है।
हाफिजगंज निवासी शहजाद अमहद यूट्यूबर है। उसने वर्दी पहनकर लोगों को बताना शुरू कर दिया किया वह कस्टम इंस्पेक्टर है। गांव के लोग भी उसकी बातों पर यकीन करने लगे। इसी दौरान उसने गांव की ही युवती इकरा से निकाह कर लिया। निकाह के बाद आरोपी शहजाद और उसकी मां शहनाज दहेज की मांग करते हुए इकरा का उत्पीड़न करने लगे। इसी बीच शहजाद जब दो माह तक ड्यूटी पर नहीं गया तो इकरा के भाई को शक हुआ। इसी दौरान आरोपी ने दहेज की मांग करते हुए इकरा को तीन तलाक की धमकी देकर घर से निकाल दिया। तब इकरा ने एसएसपी से मामले की शिकायत की।
अधिकारियों के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने आरोपी शहजाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बारादरी पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि अपने कस्टम इंस्पेक्टर बताने वाले आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी की वर्दी की तलाश की जा रही है। उसे पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया जाएगा।
