अब यूपी के हर जिलें में होगी सीटी स्कैन की जांचे निःशुल्क, इस सुविधा से मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब नि:शुल्क सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलेगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर लागू हुई इस सुविधा से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, सभी जिला अस्पतालों में पैथोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड समेत दूसरी जांचों की भांति सीटी स्कैन भी नि:शुल्क हो रहा है लेकिन छह जिलों में सीटी स्कैन जांच के एवज में मरीजों से 500 रुपए शुल्क जमा कराया जा रहा था।
लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, कुशीनगर, मुरादाबाद एवं रायबरेली में सीटी स्कैन जांच के लिए रोगी कल्याण निधि में बतौर यूजर चार्जेज 500 रुपये जमा कराए जा रहे थे। ब्रजेश पाठक की पहल पर यह शुल्क माफ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब उक्त सभी जिलों में भी विभिन्न जांचों सहित सीटी स्कैन की निःशुल्क सुविधा दी जायेगी।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज व कानपुर के दो संस्थानों में मरीजों के हितों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसमें आगरा, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, झॉसी, गोरखपुर, बांदा, आजमगढ़, सहारनपुर, अम्बेडकर नगर, जालौन, कन्नौज एवं बदायूं और कानपुर के ह्दय रोग संस्थान, जेके कैंसर संस्थान के लिए 464.70 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस क्रम में अवमुक्त धनराशि में से प्रति मेडिकल कॉलेज को 33.5 लाख तथा जेके कैंसर संस्थान को 31 लाख रुपये आवंटित किया गया है। इससे मेडिकल कॉलेज व संस्थान आवश्यक उपकरण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : 3 लाख सालाना आय वाले भी कर सकेंगे आवेदन, योगी ने दी बेटियों को सौगात
