बरेली : डिप्टी सीएम को जिला अस्पताल में मिली गंदगी, एडीएसआईसी को फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को करीब डेढ़ घंटे तक महाराणा प्रताप मंडलीय जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान इमरजेंसी से लेकर वार्डों में भी खामियां मिलीं। डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी में गंदगी मिलने पर एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा को कड़ी फटकार लगाई और सफाई कर्मियों के वेतन काटने के निर्देश दिए। वार्डों में भर्ती मरीजों के पास तकिया भी नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फौरन तकिया उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 15 मिनट जिला अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की एक दीवार पर लगी टाइल्स भी टूटी मिली, उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में स्थापित हुए जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। इसके बाद इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक और पैथोलॉजी लैब की व्यवस्थाएं परखीं। निरीक्षण के दौरान वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉ. उमेश गौतम, डीएम अविनाश सिंह, सीएमओ डॉ.विश्राम सिंह, सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद, डीआईओ डॉ. प्रशांत रंजन, डिप्टी सीएमओ डॉ. अमित व डॉ. लईक अहमद अंसारी व डा. राहुल वाजपेई मौजूद रहे।

मैं रजिस्टर देख लूंगा, आप इस बहन का इलाज करें
डिप्टी सीएम जब इमरजेंसी वार्ड स्थित ईएमओ कक्ष में पहुंचे तो यहां डॉ. वैभव शुक्ला व फार्मासिस्ट अंकित यादव मौजूद थे। इस दौरान डॉक्टर एक महिला मरीज को परामर्श दे रहे थे। डिप्टी सीएम ने डॉक्टर से कहा, मुझे बस आईपीडी रजिस्टर दे दीजिए और आप इस बहन का इलाज कीजिए। उन्होंने महिला मरीज से उसका हाल भी जाना। डिप्टी सीएम ने आईपीडी रजिस्टर चेक किया तो गुरुवार देर रात से सुबह 11 बजे तक 19 मरीज भर्ती किए गए थे। उन्होंने कहा, रजिस्टर के पेज पर तिथि साफ-साफ लिखें, जिससे स्पष्ट हो सके कि मरीज किस समय भर्ती किया गया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम पैथोलॉजी लैब में गए। उपकरणों में लगे तार अव्यवस्थित देख उन्होंने नाराजगी जताई। यहां गंदगी भी मिली। उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

स्नैक बाइट के मामले अधिक, टीम भेजकर जागरूक करें
इमरजेंसी वार्ड में देहात से आए दो मरीजों को सांप ने काटा था, हालत गंभीर थी। डिप्टी सीएम ने तीमारदारों से उनका हाल जाना और सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह को स्नैक बाइट के मामले ज्यादा सामने आने वाले इलाकों में टीमें भेजकर लोगों को बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। कहा कि बारिश के मौसम में स्नैक बाइट के मामले बढ़ते हैं।

अम्मा कपड़ा हम मंगाई दें
इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान सड़क हादसे में घायल युवक भर्ती था, लेकिन उसके घाव को ठीक प्रकार से साफ नहीं किया था। इस पर स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई और फौरन घाव साफ करने के निर्देश दिए, वहीं युवक भीषण गर्मी में जींस और शर्ट पहने था। इस पर डिप्टी सीएम ने मरीज की मां से कहा कि अम्मा गर्मी बहुत है, घर से एक पइजामा और टी-शर्ट मंगाय लेओ, अगर कोई परेशानी है तो कपड़ा हम मंगाई दें। इस पर एडीएसआईसी ने कहा कि सर कपड़े हम मंगा देते हैं।

चमकदार धूप में इमरजेंसी की छत पर पहुंच गए डिप्टी सीएम
इमरजेंसी के प्रथम तल पर बने वार्ड में मरीजों का हाल जानने के बाद डिप्टी सीएम भीषण गर्मी और चमकदार धूप में इमरजेंसी वार्ड के प्रथम तल की छत पर पहुंचे। यहां सोलर पैनल देखकर सवाल किया कि ये कितने किलोवॉट के हैं। स्टाफ ने जवाब दिया तब डिप्टी सीएम ने लोड बढ़ाने के निर्देश दिए। छत पर गंदगी देख सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - बरेली : बूंद-बूंद पानी को तरस रहा स्मार्ट सिटी का अमृत सरोवर

संबंधित समाचार