सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की पत्नी और बेटी ने की आत्महत्या : गृह कलह के चलते दोनों ने उठाया आत्मघाती कदम
Mother and daughter committed suicide in Banda: यूपी के बांदा जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की पत्नी और बेटी ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा मोहल्ले में हुई। मृतकों की पहचान ननकाई प्रसाद की पत्नी हीरामणि (46) और उनकी बेटी रंजना (19) के रूप में हुई है। दोनों के शव एक ही कमरे में एक रस्सी के फंदे से लटकते मिले। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गृह कलह की बात सामने आई
बांदा नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में गृह कलह की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि घटना के समय ननकाई रिश्तेदारी में गए हुए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी राजीव सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस गृह कलह के कारणों की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार मां-बेटी ने आत्महत्या क्यों की।
मृतका के परिवार में कोहराम
मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और परिवार के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं। पूरे मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।
रिटायर फौजी की तीसरी पत्नी थी हीरामणि
सूत्रों के अनुसार, हीरामणि रिटायर फौजी ननकाई की तीसरी पत्नी थी। ननकाई की दूसरी पत्नी से भी दो औलादें हैं। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में गृह कलह से जुड़े कौन से पहलू सामने आते हैं।
यह भी पढ़ें:- Prayagraj News : असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप
