पीलीभीत: 12 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ करने वाला निकला हिस्ट्रीशीटर, जुटाई क्रिमिनल हिस्ट्री...16 मुकदमे निकले दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

माधोटांडा, अमृत विचार। किशोरी को बैंक खाता खुलवाने के बहाने साथ ले जाकर छेड़छाड़ करने के आरोपी सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के कुरैया खुर्दकलां गांव निवासी नरेश शर्मा उर्फ माइकल को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। उसका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास निकला है। वह सेहरामऊ थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। विभिन्न धाराओं में उस पर 16 मुकदमे पूरनुपर, जीआरपी, सेहरामऊ उत्तरी थाने में दर्ज निकले।

घटना गुरुवार को हुई थी। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने माधोटांडा थाने में दी तहरीर में बताया था कि उसकी पत्नी का निधन 25 अप्रैल को हो गया था। पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चार जून को 12 वर्षीय पुत्री के साथ आरोपी माईकल के घर गए थे। उसने उन्हें घर पर ही रोक लिया था। पांच जून को आरोपी बेटी का बैंक खाता खुलवाने की बात कहकर बाइक से उसे साथ ले गया और छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने  रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। किशोरी से भी बयान लिए गए। इसके बाद आरोपी नरेश शर्मा उर्फ माइकल को गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर अशोक पाल ने बताया कि आरोपी नरेश शर्मा उर्फ माइकल सेहरामऊ उत्तरी थाने का हिस्ट्रीशीट है। वर्तमान में वह पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी इलाके में रहता था। उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया है। इसके ऊपर बाल विवाह अधिनियम, दुष्कर्म की कोशिश, मारपीट, धमकाने, आयुध अधिनियम, गुंडा एक्ट जानलेवा हमला, बिजली चोरी, के संबंध में भी पूर्व में विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज निकले हैं। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: दुल्हन मेहंदी रचाकर करती रही इंतजार, 16 साल का निकला दूल्हा...

संबंधित समाचार