बदायूं : चाचा से विवाद के बाद युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

तीन माह पहले युवक की हुई थी शादी, देर रात झगड़े के बाद घर से गुस्से में चल गया था युवक

इस्लामनगर, अमृत विचार। चाचा की तेरहवीं में लाइट बंद होने के पीछे हुए विवाद में एक युवक ने आम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की तीन माह पहले शादी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव भुसाया निवासी हुकुम सिंह (30) पुत्र धर्मपाल काफी लंबे से समय से ओरछी में रहकर नमकीन की फैक्ट्री में काम करते थे। तीन माह पहले हुकुम सिंह की गोरखपुर निवासी आरती से शादी हुई थी। हुकुम सिंह के चाचा रघुनाथ की बीमारी के चलते 26 मई को मौत हो गई थी। शुक्रवार को उनकी तेरहवीं थी। हुकुम सिंह ओरछी से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चाचा की तेरहवीं में शामिल होने गांव भुसाया आए थे। परिजनों के अनुसार शुक्रवार रात तेरहवीं की दावत चल रही थी। गांव के लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान पंडाल की लाइट खराब हो गई और अंधेरा हो गया। लाइट को लेकर हुकुम सिंह की अपने दूसरे चाचा रामनिवास व सत्यपाल से कहासुनी हो गई। जिसके बाद हुकुम सिंह देर रात घर से गुस्से में कहीं चले गए। परिवार के लोगों ने रात भर उनकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार सुबह में लोग खेतों पर जा रहे थे तो हुकुम सिंह का शव पेड़ से लटका देखा। परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पहुंचे। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तकरीबन एक घंटे के बाद फारेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि हुकुम सिंह के शराब पीकर आने की वजह से चाचा ने फटकार दिया था। मृतक अपने चार में भाइयों में सबसे बड़ा था। बाकी तीनों भाइयों की अभी शादी नहीं हुई है। प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि युवक का शव फंदे पर मिला था। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : प्याऊ में आए करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

संबंधित समाचार