बदायूं : गाजियाबाद जा रहे लखीमपुर के युवक का रेलवे लाइन पर मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रात में मां से फोन पर हुई थी युवक की बात, कुछ देर बाद पुलिसकर्मी ने उठाया फोन

बदायूं, अमृत विचार। रेलवे लाइन पर आसफपुर क्षेत्र में लखीमपुर के युवक का शव मिला। युवक नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता था और अपने ट्रेन से गाजियाबाद के लिए निकला था। पुलिस की सूचना पर परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

जिला लखीमपुर के थाना पसंगवा क्षेत्र के गांव भोगीपुर निवासी शिवम दीक्षित (25) पुत्र प्रेम किशोर का शव आसफपुर क्षेत्र में रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन पहुंचे। प्रेम किशोर ने बताया कि शिवम नोएडा में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। वह एक जून को गाजियाबाद से ट्रेन से गांव आए थे। पांच जून की शाम वह गाजियाबाद जाने की बात कहकर घर से निकले थे। उनका छोटा भाई दीपेश रेलवे स्टेशन तक उन्हें छोड़ने आया था। रात लगभग साढ़े नौ बजे शिवम दीक्षित की मां संध्या देवी ने उन्हें फोन किया और पूछा कि बेटा सीट मिल गई क्या। शिवम ने कहा था कि हां मां, सीट मिल गई है और आराम से बैठा हूं। कुछ देर के बाद शिम के चाचा सुनील ने उन्हें फोन किया तो फोन पुलिसकर्मी ने उठाया। बताया कि वह कोतवाली बिसौली से बोल रहा है। शिवम का शव आसफपुर में रेलवे लाइन पर पड़ा मिला है। तब परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे। बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। युवक रेलवे लाइन पर कैसे गिरा या फेंका इसके बारे में नहीं बता सकते। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई कराएंगे।

ये भी पढ़ें - बदायूं : चाचा से विवाद के बाद युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

संबंधित समाचार