बहराइच: रेलवे क्रॉसिंग की बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच नगर में स्थित चांदमारी बख्शीपुरा मोहल्ले के निवासियों ने रेलवे प्रशासन के वैकल्पिक मार्ग बंद करने और अन्य समस्याओं को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा व्यक्त किया। जागरूक नागरिकों ने सभासद अखिलेश गोले और पूर्व सभासद बबलू गौतम के नेतृत्व में क्रासिंग 41 सी पर जाकर प्रदर्शन किया और रेलवे क्रासिंग की बहाली की मांग की।
प्रदर्शन के पश्चात एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अवधेश वर्मा ने बताया कि रेलवे ने जनता के विरोध के बावजूद क्रासिंग 41 सी को बंद कर दिया। फिर इसे वैकल्पिक मार्ग के तौर पर 40 सी से जोड़ा गया, लेकिन उसके बाद ही फ्लाइओवर के नाम पर वह भी बंद हो गया।
इस बंदी ने मोहल्ले से गोंडा रोड जाने वाले एकमात्र रास्ते को बाधित कर दिया है, जिससे इलाके में पानी का भीषण जलभराव हो रहा है। प्रभावित नागरिकों को मैं जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उन्हें पटरी पार कर दूसरी तरफ जाना पड़ता है। इसी कारण पिछले रविवार को एक महिला और उसकी बच्ची की दर्दनाक मौत हो चुकी है।
वहीं, रेलवे ने न केवल क्रासिंग को बंद किया है, बल्कि मोहल्ले से प्लेटफॉर्म भी समाप्त कर दिया है, जिससे मोहल्ले के लोगों को ट्रेन पकड़ने में भी परेशानी हो रही है। निवासियों का कहना है कि रेलवे ने बख्शीपुरा मोहल्ले के साथ बड़ा अन्याय किया है, और जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।
