Lucknow: पॉलिटेक्निक में प्रवेश का मिला एक और मौका, पॉस्को एक्ट में बंद बाल अपचारी ने भी दी परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: पॉलिटेक्निक ग्रुप-ए के अभ्यर्थी जो 5 व 6 जून की प्रवेश परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद एक और मौका दिया जा रहा है। ऐसे छात्र-छात्राएं आज 9 जून की परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं। इनके प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित जानकारी के लिए अभ्यर्थी परिषद के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर जाकर सूचना देख सकते हैं। वहीं दूसरी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने हरदोई के राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में पॉस्को एक्ट में बंद बाल अपचारी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की है। अपचारी ने अयोध्या रोड स्थित गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा दी। अपचारी ने किशोर न्याय बोर्ड हरदोई को दिये प्रार्थना पत्र में प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगी थी।

यह भी पढ़ेः इंदौर से मेघालय और फिर यूपी: गाजीपुर में पकड़ी गई सोनम रघुवंशी, अस्पताल से आई पहली तस्वीर, जानें क्या बोले पिता

संबंधित समाचार