अमरोहा : भाकियू भानू ने बिजलीघर पर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बिजली की भारी कटौती, लो वोल्टेज को लेकर जताई नाराजगी

अमरोहा, अमृत विचार: भीषण गर्मी में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे में बिजली की भारी कटौती भी क्षेत्र की जनता के लिए सिर दर्द बनी है। सिवोरा बिजली घर से जुड़े दर्जनों गांव में बिजली की भारी कटौती एवं लो वोल्टेज चल रहे हैं। जिसकी वजह से गर्मी से राहत देने के लिए पंखे, कूलर, फ्रिज इत्यादि उपकरण भी केवल शो पीस बनकर रह गए हैं। भाकियू भानु ने सिवोरा बिजली घर पर प्रदर्शन कर बिजली सप्लाई सही कराने की मांग की।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने सिवोरा बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। कहा कि दर्जनों गांवों के परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने अनेकों बार अधिकारियों से विद्युत सप्लाई में सुधार करने के लिए गुहार लगाई। लेकिन कोई सुधार न होने से यहां के उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में मच्छरों के प्रकोप के साथ-साथ बिजली की कटौती से जूझना पड़ रहा है। फसलें सूखने की कगार पर है। प्रदेश महासचिव ठाकुर पोपाल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर भारतीय किसान यूनियन भानू उग्र आंदोलन करेगी।

एसडीओ अरुण कुमार एवं अवर अभियंता अशोक भारती ने पदाधिकरियों एवं क्षेत्र के किसानों को शीघ्र ही विद्युत सप्लाई में सुधार किए जाने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। नेमपाल सिंह, सौरभ चौधरी, उमेश सिंह, उमेश सिंह, दीपक सिंह, अंकुर कुमार, उदयवीर, मुखराम सिंह, जीवन सिंह, अनिल कुमार, अंकित सिंह, हाजी अब्दुल सत्तार, कालू, पप्पू, रवि, अमन गुप्ता, सोनू सिंह, दिनेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार