रामपुर : ट्रैक्टर की चपेट में आकर किशोर की मौत, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रामपुर, अमृत विचार: मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से 12 साल के किशोर की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। उसके बाद लोगों ने चालक को पकड़ लिया। बाद में कुछ लोगों ने समझौता करा दिया।

टांडा थाना क्षेत्र के गांव सीकमपुर से सटे ग्राम मिलक में मंगलवार दोपहर को जीशान का बेटा अदनान गांव के भीतर स्थित संकरे मार्ग से गुजर रहा था। इस दौरान सामने खड़ा 12 वर्षीय बालक अदनान ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का खेल लंबे समय से चल रहा है। ट्रैक्टर चालक पुलिस से बचने के लिए गांव के संकरे रास्तों से तेज गति में ट्रैक्टर निकालते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। हालांकि बाद में कुछ जिम्मेदार ग्रामीणों के मझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया।

ग्रामीणों के बीच आपसी बातचीत के जरिये समझौते के  चलते  रहे। कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना के बाबत पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है। यदि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टांडा क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर पूर्व में भी कई बार विवाद और दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके स्थानीय स्तर पर कोई सख्त कार्रवाई न होने से ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति हो रही है।

संबंधित समाचार