बाराबंकी: मुख्य सचिव ने किसानों को दिया आत्मनिर्भर कृषि का मंत्र, उन्नत व तकनीक आधारित खेती और निर्यात को बताया भविष्य का रास्ता
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को देवा विकासखंड के ग्राम कुसुम्भा में "विकसित कृषि संकल्प अभियान" के अंतर्गत आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए किसानों को आत्मनिर्भर और लाभकारी कृषि की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि किसानों को अब परंपरागत नहीं, प्रगतिशील और तकनीकी से जुड़ा होना चाहिए। सरकार का उद्देश्य किसान को उसकी मेहनत का पूरा मूल्य दिलाना है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कृषि निर्यात को बढ़ावा देने, कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली तकनीकों, जैविक व प्राकृतिक खेती तथा वैज्ञानिक विधियों के व्यापक प्रचार की बात कही।
उन्होंने बताया कि नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट पर कृषि निर्यात को लेकर विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं, जिससे यूपी के किसानों की उपज सीधी अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच सकेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को अब स्मार्ट बनकर खेती करनी होगी, तभी उनकी आमदनी दोगुनी नहीं बल्कि उससे भी ज़्यादा हो सकती है। कृषि वैज्ञानिकों, विश्वविद्यालयों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि अनुदान प्रमाण-पत्र, और योजनाओं के लाभ भी वितरित किए गए।
पद्मश्री कृषक राम सरन वर्मा ने अपने संबोधन में खेती को एक उद्यम और व्यवस्थित व्यवसाय के रूप में प्रस्तुत किया और किसानों से नवाचार और तकनीकी खेती को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनियों में कृषि तकनीकों, बीजों, ड्रोन व सिंचाई प्रणाली से लेकर डिजिटल कृषि की झलक भी देखने को मिली। कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, शिक्षा आदि विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों में उन्नत बीज, सिंचाई प्रणालियाँ और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा परिसर में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मण्डल अवतीन्द्र कुमार मिश्र, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजितराम, कृषि वैज्ञानिक डा. एस.पी. सिंह, डा. के.एम. सिंह, डा. कामता प्रसाद, डा. आलोक शिव, डा. अश्वनी कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में कृषि एवं सम्वर्गीय विभागों के अधिकारी, वैज्ञानिक एवं किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक द्वारा किया गया।
