कानपुर: नर्सिंगहोम में युवक की मौत पर पुलिस ने की कार्रवाई, संचालक समेत तीन डॉक्टरों पर मुकदमा

कानपुर: नर्सिंगहोम में युवक की मौत पर पुलिस ने की कार्रवाई, संचालक समेत तीन डॉक्टरों पर मुकदमा

कानपुर/बिल्हौर,अमृत विचार। कल्याणपुर के चंद्रा नर्सिंगहोम में गलत इलाज से 24 वर्षीय युवक अमन की मौत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। नर्सिंगहोम संचालत समेत तीन डॉक्टरों के खिलाफ गलत इलाज करने, परिजनों से मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवक की मौत पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इस पर नर्सिंगहोम के डॉक्टर व अन्य स्टाफ ने परिजनों से मारपीट की थी। एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है। 

कानपुर देहात के रसूलाबाद पलिया बांसखेड़ा निवासी रामदास के बेटे अमर को आठ जून को अचानक पेट में दर्द हुआ। इस पर परिजन उसे बिल्हौर के एक नर्सिंगहोम ले गए। इलाज से सुधार न होने पर परिजन उसे कल्याणपुर लाए और चंद्रा नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। सोमवार को तत्काल उपचार मिलने से अमन की हालत में सुधार हुआ, लेकिन इसी बीच अचानक उसकी हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।

इस पर परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू किया। जब परिजनों ने डॉक्टर से इलाज के बारे जानकारी मांगी तो अस्पताल संचालक सहित अन्य डॉक्टरों ने उनसे मारपीट की। इसके नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और पुलिस बुला ली। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने गलत इलाज व अस्पताल संचालक व स्टाफ मारपीट की जानकारी दी।

आरोप है कि अस्पताल संचालक ने पुलिस से भी बहस की। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मंगलवार दोपहर अमन के पिता रामदास की तहरीर पर अस्पताल संचालक डॉ. मोहित, डॉ. शिवम, डॉ. मुकेश और अन्य स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। परिजनों से मारपीट के दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। इस पर संचालक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 

नियम विरुद्ध चल रहा था अस्पताल

गलत इलाज से युवक की मौत पर उसके परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को भी बुलाया। मौके पर पहुंचे एसीएमओ डॉ रमित रस्तोगी के अनुसार अस्पताल में आईसीयू का संचालन किया जा रहा था, लेकिन उसके मानक पूर्ण नहीं हैं। अभियान चलाकर ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। चंद्रा नर्सिंगहोम संचालक को नोटिस देकर 24 घंटे मे जबाब मांगा गया है, यदि जबाब संतुष्ट लायक नहीं रहा तो अस्पताल का रजिश्ट्रेशन रद किया जाएगा। इसके अलावा बिल्हौर कस्बे में भी ऐसे नर्सिंगहोम के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।