ललितपुर में प्रचंड गर्मी का कहरः सैकड़ों चमगादड़ों की हुई मौत, पेड़ के नीचे मिले मृत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में भीषण गर्मी के चलते बुधवार को सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई। विकास खंड व कोतवाली तालबेहट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेरवास कलां में एक बरगद के पेड़ के नीचे सैकड़ों चमगादड़ मृत पाए गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की और पाया गया कि चमगादड़ों की मौत अत्यधिक गर्मी के कारण हुई है। 

वन विभाग की एसडीओ शीरीन सिद्दीकी के ने बतया कि चमगादड़ और राष्ट्रीय पक्षी मोर पर गर्मी का प्रभाव जल्दी पड़ता है व चमगादड़ों की मौत अत्यधिक गर्मी के कारण हुई है। 40 डिग्री से अधिक तापमान में चमगादड़ों की मौत होने लगती है व मोर पक्षी भी इससे प्रभावित होते हैं, जबकि वर्तमान में यहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है व बड़े तापमान के चलते यहाँ वन विभाग ने जंगली पशु-पक्षियों के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की है व अभी तक चमगादड़ों को छोड़कर किसी अन्य प्रजाति के पक्षियों की मौत की सूचना नहीं मिली है। 

यह भी पढ़ेः अमेठीः सोलर इनवर्टर में धमाका, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

संबंधित समाचार