बीडीए ने मन्नत, जलसा, आरिश और दिव्यानी लॉन को क्यों कर दिया सील, कार्रवाई से बारात घर संचालकों में बेचैनी
तीन अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, बिना पार्किंग के बारातघर चलाने से जाम लगने के आरोप पर की गई कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार: बरेली विकास प्राधिकरण (BDA)पीलीभीत बाईपास रोड पर अक्सर जाम का कारण बनने वाले बारात घरों पर तगड़ा एक्शन लिया है। बीडीए की टीम ने नक्शा मंजूर कराए बगैर और बिना पार्किंग व्यवस्था के संचालित चार बारातघरों को सील कर दिया। कार्रवाई की जद में आने वाले शहर के बड़े बारातघर हैं। इनके बाहर वाहनों की भीड़ लगी रहती है, जिससे रोजाना का जाम लगना आम बात हो चली थी। लगातार आ रही शिकायतों का संज्ञान लेकर बीडीए ने बुधवार को इनके खिलाफ कार्रवाई की है।
बीडीए वीसी डॉ. मनिकंदन ए के मुताबिक, जिन बारातघरों पर कार्रवाई हुई है। उसमें, दिव्यानी लॉन भी शामिल है। दिव्यानी लॉन की संचालिका रंजना सोलंकी हैं। इसके अलावा मुहम्मद आरिफ का जलसा ग्रीन, मुहम्मद आरिश का आरिश लॉन और नदाकतउल्लाह खान का मन्नत लॉन शामिल हैं। टीम के मुताबिक इन चारों बारात घरों में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसके कारण आए दिन यातायात व्यवस्था प्रभावित होती थी। सड़कों पर जाम के कारण आसपास के क्षेत्रों में नाराजगी का आलम बना था।
बुधवार को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने इन बारात घरों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की। बीडीए के अवर अभियंता अजीत कुमार, सीताराम, सहायक अभियंता रमन अग्रवाल, संयुक्त सचिव दीपक कुमार की देखरेख में कार्यवाही अभियान चलाया गया। बीडीए टीम ने सभी प्रतिष्ठानों को सील कर दिया है और उनके गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया।
इस कार्रवाई के बाद बीडीए वीसी ने कड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी बारात घर, बैंक्वट हॉल और होटल व अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जांच में पार्किंग की कमी पाए जाने या बिना नक्शा स्वीकृति के प्रतिष्ठान संचालित पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

तीन अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, चार बारातघर सील
बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को तीन अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। वहीं, बिना पार्किंग के जाम का कारण बनने वाले बारात घरों को सील कर दिया। बीडीए की इस कार्रवाई से बिना पार्किंग वाले बारात घर और लान संचालकों में हड़कंप मच गया है।
बीडीए की टीम ने कुछ दिन पहले बारातघर संचालकों को दी थी हिदायत
बीडीए ने कुछ दिन पहले बारातघर और लान संचालकों के साथ मीटिंग कर कमियों को सुधारने का निर्देश दिए थे। इसके कुछ दिन निरीक्षण कर नोटिस जारी किए कि जिन बारातघरों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वहां पर कर लिया जाए। टीम बुधवार को विभिन्न जगहों पर निरीक्षण कर चार के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की। इसमें रंजना सोलंकी का पीलीभीत बाईपास रोड स्थित दिव्यानी लॉन, जलसा ग्रीन, आरिश लॉन, नदाकत उल्ला खान का मन्नत लॉन बारातघर हैं, जिनके खिलाफ टीम ने कार्रवाई की है।

इन जगहों पर अवैध कालोनियों पर हुई कार्रवाई
बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना मानचित्र के प्लाटिंग कर कालोनी बसाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। इसमें हितेन्द्र सिंह, पंकज गुप्ता, हरि पटेल द्वारा थाना भोजीपुरा ग्राम दोहना प्रीतमराय में करीब 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, बाउन्ड्रीवाल, विद्युत पोल, भूखंडों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण व विकास कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह चांद मोहम्मद ग्राम रम्पुरा माफी में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, साइट ऑफिस, बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। फाजिल द्वारा ग्राम भूड़ा बड़ा बाईपास पर लगभग 6 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, साइट ऑफिस प्लाटिंग कर बेचने की तैयारी की जा रही थी। कार्रवाई करने वाली टीम में संयुक्त सचिव दीपक कुमार, अवर अभियंता अजीत कुमार, सहायक अभियंता सीताराम और रमन अग्रवाल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली : सूदखोरों से तंग आकर प्राइवेट कर्मचारी ने दे दी जान! 2 लाख कर्ज के बदले अदा कर चुके थे 4 लाख
