कासगंज: भाजपा नेता और क्षत्रिय समाज के 16 नामजद सहित 110 पर FIR से आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। शहर के नदरई गेट इलाके में पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई के विरोध में क्षत्रिय समाज और भाजपा नेताओं ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची सदर सीओ आंचल चौहान कोतवाल लोकेश भाटी ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अडिग रहे। काफी देर बाद मार्ग सुचारु हो सका। इस मामले में सदर कोतवाली में16 नामजद सहित 110 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने से भाजपा नेता और क्षत्रिय समाज के नेताओ में खासा आक्रोश है।

दरअसल नदरई गेट स्थित अभिषेक माहेश्वरी की रोशन लाल विद्युत उपकरण विक्रेता के नाम से नदरई गेट के कुछ क्षत्रिय समाज के लोग पंखा खरीदकर ले गये थे। बाद में वह बदलने आ गये, इसी बात को लेकर विवाद हो गया। 20 से 15 युवकों ने दुकान में घुसकर कर्मचारियों और दुकान संचालक के साथ मारपीट कर दी। इसी बात को लेकर दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मारपीट करने वाले चार पांच युवकों को पकड़ कर कोतवाली में बंद कर दिया। इसी बात से नाखुश क्षत्रिय समाज और भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर नदरई गेट पर मथुरा बरेली हाइवे मार्ग पर जाम लगा दिया। 

सूचना पर पहुंची सीओ आंचल चौहान और कोतवाली पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। कड़ी मशक्त के बाद मार्ग सुचारु हो सका। पुलिस ने रंजीत, अवधेश, दुष्यंत, उपेंद्र सोनी, अशोक ठाकुर, मीनू, राजीव ठाकुर सहित 16 लोगो को नामजद करते हुए 110 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की कार्रवाई से क्षत्रिय समाज और भाजपा नेताओ में खासा आक्रोश है।

संबंधित समाचार