बदायूं: पांच शिशुओं की मौत के मामले में शासन को भेजी रिपोर्ट

बदायूं, अमृत विचार। छह दिन पूर्व जिला महिला अस्पताल में पांच शिशुओं की मौत के मामले में शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस मामले में शासन में भी खलबली मच गई थी। हादसे के बाद िजम्मेदारों ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया और सरकार द्वारा रिपोर्ट तलब की गई। इसी के बाद महिला अस्पताल प्रशासन और एडी हेल्थ की ओर से शासन को रिपोर्ट भेज दी गयी है। साथ ही दस वेंटिलेटर और सीमैप मशीन खरीदे जाने की अनुमति मांगी गई है।
सात जून को जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में चार नवजात शिशुओं की मौत हो गयी। जबकि एक नवजात की दूसरे दिन मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड का दौरा किया। स्थिति का जायजा लिया। यहां जो कमियां थीं उनके बारे में पूछताछ की गयी।एडी हेल्थ साधना अग्रवाल ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होने शासन को शिशुओं की मौत मामले की रिपोर्ट भेज दी। जिला महिला अस्पताल की ओर से शासन को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है। एसएनसीयू वार्ड में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं हैं। सीमैप मशीनें तीन साल पूर्व खरीदी गई थीं। जो अब काम नहीं कर रही है। इसके बाद जिन शिशुओं की मौत हुई है वह कम समय के थे। तीन शिशुओं का वजन आठ सौ ग्राम था जिनके फेफड़े विकसित नहीं हुए थे।
एक शिशु का जन्म सीएचसी पर होने के बाद उसे यहां लाया गया था। यहां पर वेंटिलेटर नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गयी। पांचवे शिशु को संक्रमण था। वह आठ माह का था। उसका वजन भी कम था। कोशिश करने के बाद भी शिशु को बचाया नहीं जा सका। रिपोर्ट में शासन को बताया गया है कि शिशुओं को बाहर ले जाने को कहा गया था लेकिन परिजन बाहर नहीं ले गए। इस स्थिति में एसएनसीयू वार्ड के स्टाफ की कमी नजर नहीं आ रही है। इसी तरह की रिपोर्ट एडी हेल्थ की ओर से भेजी गयी है।
जिला अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड में नवजात शिशुओं को भर्ती करने पर अवैध वसूली करने की शिकायत का भी प्रकरण उछला था। इस प्रकरण को उच्चाधिकारियों से छिपाया गया। शिकायतकर्ताओं को गुमराह किया गया। उन्हे एडी हेल्थ से नहीं मिलने दिया गया।
सीएमएस डा. इंदु कांत वर्मा ने बताया कि शिशुओं की मौत के मामले की रिपोर्ट मांगी गई थी जो आज भेज दी गयी है। अब इस प्रकरण में कुछ और नहीं बचा है। सीएमओ के स्तर से भी एक जांच करायी गयी थी। उसमें भी उक्त तथ्य स्पष्ट किए गए हैं।