भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान, आप करेगी प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: पावर ट्रांसफार्मरों में कूलर लगाने और 250 से ज्यादा नए ट्रांसफार्मरों की खरीद के बावजूद भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार को आशियाना, राजाजीपुरम ओल्ड, चंदर नगर, गोमती नगर, चिनहट, विकास नगर, इंजीनियरिंग कॉलेज, बालाघाट, सरोजनी नगर, नादरगंज, दुबग्गा, आशियाना,बंगलाबाजार, बीकेटी, फैजुल्लागंज, मडियांव, जानकीपुरम, गुडंबा, आलमबाग, इंदिरा नगर सेक्टर-14 ओल्ड और न्यू शिवपुरी, शक्ति नगर पावर हाउस सहित कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही।

गर्मी में कटौती से परेशान उपभोक्ता प्रदर्शन पर उतर आते हैं। कई जगह सड़क जाम और उपकेंद्रों का घेराव हो चुका है। ज्यादातर क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे सप्लाई बाधित हो रही है। बिजली गुल होने से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। व्यापारी अधिकारियों से वार्ता कर हल निकालने के लिए पोस्टर बैनरों के साथ सड़को पर विरोध जता रहे हैं। 

इस संबंध में मुख्य अभियंता सिस गोमती रजत जुनेजा ने कहा कि आपूर्तिसप्लाई को सामान्य रखने के लिए विभाग की ओर से हर तरह के कदम उठा रहा है। उपकेंद्रों पर ट्रांसफार्मरों के लोड सहित तापमान पर भी नजर रखी जा रही है। फॉल्ट को सही करने के लिए कर्मचारियों की समय सीमा को भी तय किया गया है। जल्द ही क्षेत्र में हो घंटों बाधित हो रही सप्लाई से उपभोक्ताओं को निजात मिल सकेगी।

बिजली कटौती के खिलाफ 18 जून को आप करेगी प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में पूरे प्रदेश में घंटों बिजली कटौती हो रही । इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी(आप) के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ 18 जून को आप प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

सांसद शुक्रवार को गोमती नगर पार्टी कार्यालय में संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर घंटों बिजली की कटौती की मार जनता झेल रही है। प्रदेश में हो रही बिजली कटौती के कारण आम आदमी और किसान बेहद परेशान हैं। 

उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में घंटों बिजली कटौती से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। संजय सिंह ने कहा यूपी में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है, लेकिन सरकार इस समस्या से निपटने के बजाए लगातार बिजली की दरों में वृद्धि के काम में लगी हुई है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और 18 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़े : यूपी में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार में दोगुनी हुई ‘नर्सरी’ की संख्या

 

 

संबंधित समाचार