सिद्धार्थनगर में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बांसी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। एक प्रशासनिक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, आकाशीय बिजली गिरने से बांसी क्षेत्र के गोहर गांव की सड़क पर फेरी के लिए जा रहे एक व्यक्ति की जान चली गई। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। 

उड़वलिया निवासी इरशाद अहमद (23) अपनी शादी के लिए खरीदारी करने जा रहा था, तभी बाजारडीह के पास आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। समोगरा गांव के पश्चिम सिवान में आकाशीय बिजली गिरने से रिजवान उर्फ कल्लू (40) और सतीश यादव उर्फ लाला (35) की मौत हो गई। सभी घटनाएं बांसी कोतवाली क्षेत्र में घटित हुई हैं। 

सूचना प्राप्त होने के बाद मौके पर बांसी पुलिस और तहसील प्रशासन के लोग पहुंचे हैं और मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बांसी के तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव और बांसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। अधिकारियों ने घटना में मारे गए लोगों की पुष्टि की है। अधिकारियों की मौजूदगी में शवों का पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार श्रीवास्तव ने कहा कि शासन से मृतकों के परिजनों को अनुमन्य मुआवजा की धनराशि यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार