Bareilly: ईंट भट्ठे पर काम कर रहे बुजुर्ग मजदूर की मौत...परिवार में मचा कोहराम
मीरगंज, अमृत विचार। ईंट भट्ठे पर काम कर रहे बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि मंगली कश्यप की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। वहीं कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना बता रहे हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा था।
गांव सिधौली निवासी 60 वर्षीय मंगली कश्यप गांव के पास ईंट भट्ठे पर काम करता था। रोजाना की तरह रविवार की सुबह को भी भट्ठे पर काम कर रहा था। कि अचानक उसकी मौत हो गई। कुछ लोग आकाशीय बिजली गिरने से मौत होना बता रहे हैं। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे नजदीकी सीएचसी ले गए। सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉक्टर वैभव राठौर ने बताया कि परिजन मंगली को मृत अवस्था में लेकर आए थे, बाद में परिजन उसे घर ले गए।
प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए बरेली भेज दिया है। जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंगली के तीन लड़की और एक लड़का है। अब सिर्फ एक लड़की शादी के लिए बची है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
