नगीना सांसद चंद्रशेखर पर लगे आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह का बयान, एफआईआर की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार : पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को चंद्रशेखर रावण के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।

दलित बेटी की आवाज सुनी जाए

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दलित बेटी की आवाज को दबाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। उसकी आवाज को सुना जाना चाहिए और सरकार को इस मामले में गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। पूर्व सांसद ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि न्याय के ठेकेदार क्यों मौन हैं। ममता बनर्जी, अशोक गहलोत और किसान नेता भी क्यों चुप हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और दलित बेटी को न्याय दिलाना चाहिए। एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच में जो निकले, उसके बाद कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

संबंधित समाचार