अमेठी: घर में घुसकर महिलाओं पर चाकू और धारदार हथियार से किया हमला, दो गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जामो/अमेठी, अमृत विचार। पुरानी रंजिश में दबंगो ने घर मे घुसकर महिलाओं पर चाकू और धारदार से हमला कर दिया। दबंगो के हमले में दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। घायलों को इलाज के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव का है जहां पुरानी रंजिश में गांव के रहने वाले रामकुमार कुलदीप संदीप और हरजीत समेत अन्य ने देवराज वर्मा के घर में घुसकर घर में मौजूद महिलाओं पर चाकू और धारदार हथियार से हमला कर दिया। दबंगो के हमले में दो महिलाओं को गंभीर चोटे आई। गंभीर हालत में सभी घायलों का अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

पूरे मामले पर जामों इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने कहा कि अभी थाने पर मौजूद नहीं है। तहरीर मिली होगी तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर पीड़िता श्रीमता ने कहा कि आज सुबह वह अपने दरवाजे के सामने मिट्टी डाल रही थी। तभी रामकुमार समेत 10 से अधिक लोग घर में घुसे और चाकू से हमला कर दिया मेरी बेटी भी घर में मौजूद थे उसके साथ भी लोगों ने अभद्रता की और उसके कपड़े फाड़ दिए।

यह भी पढ़ें:-Iran-Israel War: बेंजामिन नेतन्याहू का दावा- राष्ट्रपति ट्रंप को मारना चाहता था ईरान, मैं भी था टारगेट पर

संबंधित समाचार