लखनऊः चार नए मिले कोरोना संक्रमित मरीज, इन CHC में बंद हुए सिजेरियन ऑपरेशन, जानें प्रदेश में कितने नए मामले
लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ में रविवार को चार नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें दो मरीज केजीएमयू में भर्ती हैं। लक्षण दिखने पर जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अन्य दो मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग में एक महिला मरीज 15 दिन से भर्ती है, जिसकी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दूसरा मरीज यूरोलॉजी विभाग में भर्ती है। दोनों में हल्के लक्षण हैं। इसके अलावा एक मरीज मटियारी चिनहट और एक अलीगंज से मिला। जिले में अब तक 33 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 21 एक्टिव हैं।
चार सीएचसी में सिजेरियन ऑपरेशन बंद
राजधानी की चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में सिजेरियन ऑपरेशन बंद हैं। कहीं गाइनकोलॉजिस्ट की कमी है तो कहीं एनेस्थिसियोलॉजिस्ट की। इससे गर्भवती महिलाओं को अन्य अस्पतालों में भेजा जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि इन सीएचसी में डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है।
शहर में 20 सीएचसी हैं, जिनमें 16 में सिजेरियन हो रहे हैं, लेकिन चार में विशेषज्ञों की कमी से यह सुविधा बंद है। गर्भवतियों को क्वीनमेरी, डफरिन और झलकारीबाई अस्पताल रेफर किया जा रहा है। गुडंबा, नगराम और बेहटा सीएचसी में गाइनकोलॉजिस्ट व एनेस्थिसियोलॉजिस्ट नहीं हैं। चिनहट के मदर एंड चाइल्ड विंग में गाइनकोलॉजिस्ट होने के बावजूद सिजेरियन नहीं हो रहे।
15 एनेस्थिसियोलॉजिस्ट उपलब्ध
सीएमओ के अधीन करीब 15 स्थायी और अस्थायी एनेस्थिसियोलॉजिस्ट हैं। कई सरकारी डॉक्टर ऑन-कॉल सेवाएं दे रहे हैं, जिन्हें एनएचएम के जरिए भुगतान मिलता है। हालांकि, भुगतान लंबित होने से कुछ डॉक्टर सेवाएं देने में हिचक रहे हैं।
सिजेरियन का डेटा ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश
कई गाइनकोलॉजिस्ट महीने में सिर्फ एक-दो सिजेरियन कर रही हैं, जबकि निर्देश पांच केस लेने का है। अफसरों ने सिजेरियन का रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, ताकि स्थिति की निगरानी हो सके।
यह भी पढ़ेः NEET UG 2025 Result: NEET रिजल्ट के बाद नहीं मिला MBBS? न करें फिक्र, मेडिकल फिल्ड के ये हैं टॉप करियर ऑप्शन
