महोबा में भीषण सड़क हादसा : ईको कार और बाइक में जोरदार टक्कर होने से पांच की मौत
दुर्घटना के बाद ईको कार में फंसे घायलों को पुलिस ने निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया
महोबा, अमृत विचार। श्रीनगर बेलाताल मार्ग पर ग्राम ननौरा के पास बाइक और चार पहिया कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे चालक समेत दो कार सवार लोगों की भी मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार और सीओ चरखारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम मुढारी निवासी अजय कुमार (19) पुत्र सुनील कुमार, भरत (35) पुत्र आशादीन और संजू (18) पुत्र राकेश तीनों चचेरे भाई हैं जो बाइक से ननौरा अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे, जबकि बगरौन निवासी विनोद (27) पुत्र भगवानदास, निवासी पचारा बजरिया महोबा निवासी कार चालक रामपाल (32), कुश कुमार का भाई उदयभान कुशवाहा (32), उसकी पुत्री खुशी (04), भतीजा ऋषि (11) और भांजा अंकित (10) छोटे भाई कुश कुमार की पत्नी की विदा कराने के लिए मारूति ईको गाड़ी से ग्राम ननौरा जा रहे थे। ननौरा गांव के कुछ किलोमीटर पहले ही बाइक और ईको कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कार सवार विनोद और रामपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य ईको कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग खाई में पड़ी कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। दुर्घटना स्थल पर चीख-पुकार सुनकर राहगीर भी दौड़ पड़े और बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पांच लोगों की मौत की खबर सुनते ही प्रशासनिक अमला घटना स्थल के बाद जिला अस्पताल पहुंचा, जहां पर अपनी देखरेख में मोर्चरी से शवों को निकलवा कर मृतक के परिजनों से शिनाख्त कराने के बाद उनका पंचनामा भरवाया।
यह भी पढ़ेः गौतम गंभीर की मां की तबियत में आया सुधार, टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड वापस लौटेंगे कोच
